हिंदुत्व को लेकर दिये अपने बयान के चलते कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने विरोधियों के निशाने पर हैं. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राहुल गांधी को ‘गीता’ (भागवत गीता) भेजने की बात कही है. शनिवार को उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि वो (राहुल गांधी) विश्व के एकमात्र हिंदू हैं जो बिना उपनयन संस्कार के भी जनेऊधारी हैं. चुनावी मौसम में मंदिरों का भ्रमण भी करते हैं. हम हर उस व्यक्ति को हिंदू मानते हैं जो कहता है कि वो हिंदू है, भले ही उसकी माता ईसाई हो और पिता पारसी.
संजय जायसवाल ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं हैं जो लगातार हिंदू समाज में एकता एवं व्यक्तियों में राष्ट्रीयता जगाने का कार्य करती हैं. लेकिन एक तथाकथित राष्ट्रीय संगठन है ,
रिपॉट ,रीता सिंह