कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को भारत सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया है। प्रवीण सूद का नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में सबसे पहले सबसे आगे चल रहा था। शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवीई चंद्रचूड़ और 16 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीबीआई निदेशक पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का चयन किया गया था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया, 'समिति ने मीटिंग की और कैबिनेट की फिक्सेशन कमेटी को तीन नाम भेज दिए, उसी से एक के नाम पर मुबारकबाद देगे I
RDNEWS24.COM