•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

धर्म का भी नही छोड़ता लोग तमासा ही तमासा

Blog single photo

धर्म का भी नही छोड़ता लोग तमासा ही तमासा नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सूबे की शहरी निकायों में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कब्र पर तिरंगा चढाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ़ रज्जू भैया को वोटरों ने सिरे से नकार दिया. कांग्रेस प्रत्याशी अपने वार्ड में सबसे आखिरी पायदान पर रहे. कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया को अपने वार्ड में सिर्फ 71 वोट मिले. यहां से बीजेपी के रितेश मिश्रा को जीत मिली.

राजकुमार सिंह कांग्रेस के सिंबल पर प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 43 आजाद स्क्वायर से चुनाव लड़ा था. अपने वार्ड में रज्जू भैया 71 वोट पाकर अंतिम पायदान पर रहे. इस सीट पर बीजेपी के रितेश मिश्रा चुनाव जीते हैं. बता दें कि पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने दोनों की कब्र पर तिरंगा लहराया और भारत रत्न देने की मांग कर रहा था ।

RDNEWS24.COM

Top