टिकट ले कर ही यात्रा करें कानून को हाथ मे न ले ,रेल प्रमंडलीय यात्रा से भी अपील है कि वे निर्धारित टिकट लेकर ही यात्रा करें – आधार राज पटना | पूर्व मध्य रेलवे के सभी से भीड़-भाड़ वाले दानापुर मंडल में सघन टिकट जांच के लिए लगातार अभियान चलाया गया। रेलवे फॉर्मूले से मिली जानकारी के मुताविक राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) ट्रेन में सोमवार को सघन टिकट चेकिंग की गई। इसमें 327 वेटिकट यात्री पकड़े गए | इससे जुर्माने के रूप में 2,27,000 रुपये वसूले गए | जुर्माना राशि नहीं दी जाने पर वैसे यात्रियों को जेल भेजा गया |
विशेष कर लंबी दूरी के यात्रियों की शिकायत है कि राजनीतिक कारणों से लंबी दूरी के ट्रेन का ठहराव स्थान-स्थान पर जाने से स्थानीय और दैनिक यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, इससे विशेष कर लंबी दूरी के यात्रियों को कई तरह का सामना करना पड़ा करना पड़ रहा है | खास कर इस गर्मी के मौसम में स्लीपर कोच के साथ खास कर एसी कोच में वेटिकट यात्रियों के घुसने से, आराक्षित सीट वाले यात्रियों को स्टिकर का सामना करना पर सकता है
RDNEWS24.COM