मणिपुर में दो कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली दरिंदगी का विडियो आने के बाद..मणिपुर में आदिवासी एक्टिविस्ट ने किया सनसनीखेज खुलासा #मणिपुर में औरतों को नँगा घुमाने गैंगरेप कर हत्या कर देने की ये पहली घटना नही है इससे पहले भी भाजपा समर्थक उग्रवादी 200 से ज्यादा औरतों और बच्चियों का गैंगरेप कर उनको जमीन मे दफना चुके है.. आदिवासी की महिलाओं के साथ हुई भीषण दरिंदगी और क्रूरतापूर्ण शर्मनाक घटना पर मुख्यमंत्री @NBirenSingh को तत्काल इस्तीफा देना पड़ेगा, इससे कम हमें स्वीकार नहीं हैं.I
RDNEWS24.COM