•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

भारत-नेपाल बॉर्डर से नाबालिग बरामद,

Blog single photo

भारत-नेपाल बॉर्डर से नाबालिग बरामद, गुजरात बेचने ले जा रहे थे तस्कर 2023 सीतामढ़ी में नेपाल-भारत सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने चार मानव तस्करों को एक नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि लड़की को शादी का झांसा देकर तस्करी के लिए नेपाल से गुजरात ले जाया जा रहा था. सशस्त्र सीमा बल 51 वीं वाहिनी (एसएसबी) के द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर लड़की को मुक्त कराया गया

एसएसबी 51 वीं बटालियन ने नाबालिग लड़की की तस्करी करने वाले गुजरात के चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें परिहार थाने के सुपुर्द कर दिया. घटना की जानकारी एसपी मनोज कुमार तिवारी को मोबाइल के जरिए दी गई, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर परिहार थाना में चारों आरोपी के विरुद्ध एसएसबी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

मिली जानकारी के अनुसार धरहरवा बॉर्डर से सटे नेपाल के गांव से नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर गलत काम में बेचने के उद्देश्य से तस्करी करके गुजरात ले जाया जा रहा था. जिसे सीतामढ़ी जिला के परिहार थाना क्षेत्र अंर्तगत धरहरवा बॉर्डर पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट पवन दत्तात्रय खराटे के निर्देशन में रेगुलर मोबाइल चेकिंग  सशस्त्र सीमाबल की विशेष गस्ती दल के द्वारा मुक्त कराया गया

इसको लेकर बचपन बचाओ आंदोलन के केन्द्रीय निदेशक मनीष शर्मा ने एसएसबी 51 वीं बटालियन की सराहना की है. उन्होंने कहा कि नाबालिग को बचाने में पुलिस, प्रशासन और सशस्त्र बलों ने तत्परता दिखाई है. इस तरह की कार्रवाई से निश्चित ही तस्करी करने वालों और गलत व्यापार करने वालों
रोक लगेगी।

RDNEWS24.COM

Top