•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

रोटी-बेटी के रिश्ते को और प्रगाड़  बनाने में सशस्त्र सीमा बल का एक अनूठा प्रयाश

Blog single photo

रोटी-बेटी के रिश्ते को और प्रगाड़  बनाने में सशस्त्र सीमा बल का एक अनूठा प्रयाश ।  

 दिनांक 25/03/24  मधुबनी जिले में अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बाह्य सीमा चौकी उसराही के अंतर्गत आने बाले महिनाथपुर चेकपोस्ट  पर  सशस्त्र सीमा बल एवं ए० पी ०एफ़० (नेपाल) ने होली का पाबन त्योहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मिलकर मनाया । जिसमें  सशस्त्र सीमा बल 48वीं वाहिनी की तरफ से  श्री गोविंद सिंह भंडारी (कमांडेंट), श्री विवेक कुमार ओझा( उप-कमांडेंट) एवं बाहा सीमा चौकी के प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार एवं जबानों ने तथा ए० पी ०एफ़० नेपाल  की तरफ से श्री दीपान साह(उप-महानिरीक्षक), 8वीं बिग्रेड के एस० पी० श्री दर्षनगिरी, जवानों  एवं बड़ी संख्या में बार्डर इलाके के लोग भी मौजूद थे। दोनों देशों के अधिकारियों एवं जवानों ने एक-दूसरे को होली का रंग लगाकर, मिठाईया भेंट करके  एवं गले लगकर शुभकामनए दी ।

जैसा कि पहले से ही विधित है कि भारत-नेपाल का रोटी –बेटी का आपसी रिश्ता है  जिसकी एक झलक बार्डर के  इलाके मे देखने को मिली और  ऐसा पहली बार हुआ कि दोनों देशों के इतने बड़े स्तर के अधिकारियों ने एक साथ मिलकर होली का त्योहार मनाया जो कि आने बाले समय के लिए  रिश्तो को मजबूती प्रदान करते हुए  दिखाई दे रहे थे ।  एक तरफ होली के गीत तो दूसरी तरफ जवान उसी होली के गीतों पर झूम रहे थे और साथ में इस मौके पर अंत में कमांडेंट 48वीं ने ने बताया कि हमारे देश में विभिन्न धर्म, पंथ और सांस्कृतिक धार्मिक रीती रिवाजों को बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाता है।..... रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top