दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप अचानक बढ़ गया है और जिस तरह से कोविड के मामलों ने छलांग लगाई है, ऐसे में चौथी लहर के संकेत मिलने लगे हैं. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 517 नये मामले आए और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई. एक दिन में 500 से अधिक मामले सामने आने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है.