औरंगाबाद में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. यहां के सांसद तथा उनकी पत्नी आरती सिंह इस बार कोरोना की चपेट में आ गये हैं. खुद सांसद ने इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी है. तीसरी लहर की समाप्ति के बाद इसे लेकर लापरवाह बन चुके लोगों के लिये यह एक सावधान करने वाला संकेत है कि अभी भी इसे लेकर सचेत रहने की जरूरत है अन्यथा परिणाम भयंकर हो सकते हैं.
दरअसल बीते शुक्रवार यानी कि 15 अप्रैल की शाम शहर के ओवरब्रिज के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, खान एवं भूतत्व मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, समाजसेवी प्रमोद सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता भी शामिल हुए थे. इनके अलावा शहर के सैकड़ों लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. यही नहीं केंद्रीय मंत्री के साथ गोह तथा नबीनगर में भी आयोजित कार्यक्रमों में सांसद पूरा