राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बुधवार को फिर बड़ा उछाल देखने को मिला. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए. यह लगातार छठा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का आंकड़ा हजार के पार है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव 1,367 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 शख्स की जान चली गई. बीते 24 घंटे में हालांकि 1,042 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं.
दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 4.50% पर पहुंच गया है और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,832 हो गया है. मालूम हो कि बीते 6 फरवरी (1,410 केस) के बाद राजधानी ये आकर देखनो को मिली