कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में जाने का ऐलान करने वाले हार्दिक पटेल आज यानी कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पत्र में उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के साथ-साथ सभी बिंदुयों पर सवाल उठाया था ।