उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले से एक बड़े हादसे की खबर है. रामनगर में ढेला नदी के बहाव में आज 8 जून की सुबह करीब 5:30 बजे एक अर्टिगा कार के बह जाने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक को ज़िंदा बचाया जा सका है, जिसे आनन फानन में मेडिकल हेल्प मुहैया कराई जा रही है. नदी में बहकर डूब गई कार में से सात शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 2 और शवों को निकाले जाने की कोशिश की जा रही है. सभी मृतक पंजाब के बताए जा रहे है।