माटी का नमन, विरो का वंदन किसानों की मेहनत तभी जाकर हम लोग आराम से अपने घरों में निवास करते है । जीवन जीने के लिए हमे पर्यावरण को सही रखना ही आवश्यक है ।सबसे पहले प्रकृति समस्त जीवों के जीवनक मूल आधार है प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन सभी जीव जगत के लिए वेहद ही अनिवार्य है प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है,
जैसे गर्मी सर्दी वर्षा और वसंत ऋतु सब प्रकृति के संतुलन पर निर्भर है यदि प्रकृति समृद्ध एवं संतुलित होगी तो ही पर्यावरण भी अच्छा होगा और मौसम भी बढ़िया होगा, स्वच्छय भारत के अभियान के तहत नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम पटना चकाचक जागरूक अभियान कार्यकरण यूथ होस्टल सभागार में सम्पन्न हुआ I
RDNEWS24.COM