•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

मेयर प्रत्याशी पटना नगर निगम बिनीता कुमारी ,

Blog single photo

मेयर प्रत्याशी पटना नगर निगम बिनीता कुमारी राजेश कुमार उर्फ डबलू  श्रीवास्तव की धर्म पत्नी मेयर प्रत्याशि का चुनाव  है ,निवेदन पूर्वक कहना है आप सबो सहयोग समर्थन और आशीर्वाद से ही हमारी जीत होगी।  आप हमें  एक vote देकर समर्थन और आशीर्वाद दे ,मैं आप सबों को विश्वास दिलाती हु कि बतौर मेयर एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के रूप में पटना वासियों को सामान्य नागरिक  सुविधा  दिलाने के साथ ही साथ पटना को जल जमाव से  मुक्ति दिलाने काम l

पहला प्राथमिकता साथ ही साथ के लोगो को सवास्थ्य सबंधी  हॉस्पिटल पीने का पानी शुद्ध पर्याप्त संख्या में सी,सी,टी,वी कैमरों के साथ      स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था समाज में हो रहे शोषण ,अपराध  महिलाओं पर हो रहे अपराध पुरुषों पर वे वजह आरोप  प्रत्यारोप की समस्याएं बराबर समाज  मे देखने को मिलती है ,आप लोग जनता ही जनार्दन होते है ,मुझे एक बार मौका दे पटना मेयर के रूप में  मुझे भारी मतों से विजयी बनाने की कृपा करें सदा जनता की हर दुख ,सुख में 24 घण्टे आप के साथ रहूंगी ,सम्पर्क संख्या .9509067077

RDNEWS24.COM

Top